Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड - चमोली में लगातार बारिश से 'जलप्रलय' , मलबे में दबकर 6 की मौत , अगले दो दिन पूरे राज्य में भारी बारिश का अलर्ट

अंग्वाल संवाददाता
उत्तराखंड - चमोली में लगातार बारिश से

चमोली । भारत के आधे राज्य इन दिनों मानसून की चपेट में हैं । कहीं लोगों को भारी बारिश के चलते आफतों का सामना करना पड़ रहा है तो कहीं लोगों को जलप्रलय का । कुछ ऐसा ही मंजर इन दिनों नजर आ रहा है उत्तराखंड के चमोली में । राज्य के अधिकांश हिस्सों में जहां भारी बारिश से आफत आई हुई है , वहीं चमोली में जलप्रलय की स्थिति पैदा हो गई है। यहां पहाड़ी नदियां और बरसाती नाले उफान पर हैं। रविवार रात से हो रही बारिश की वजह से जिले के घाट विकास खंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस दौरान जिले में इस आफत के साथ हुए भूस्खलन की चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गई है । सभी मृतकों के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं।। एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व टीम राहत, बचाव में जुटी हुई हैं। इसके साथ ही अगले दो दिन उत्तराखंड में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मलबे में दबने से हुई लोगों की मौत

बता दें कि चमोली जिले के बांजबगड़ गांव में सोमवार सुबह आवासीय मकान के पीछे हुए भूस्खलन के कारण जहां एक महिला समेत उसके नवजात बच्चे की मलबे में दबने से मौत हो गई । इनकी पहचान 35 वर्षीय रूपा देवी और उसकी नौ माह की नवजात बेटी चंदा के रूप में हुई है । इसी गांव के 21 वर्षीय नौरती  की भी मलबे में दबने से मौत हो गई है।  वहीं करीब के लाखी गांव में सोमवार सुबह हुई भारी बारिश के चलते एक भवन में दबे 23 वर्षीय अजय 6 वर्षीय अंजली और 8 साल की आरती की भी मौत हो गई ।

आवासीय भवन खतरे की जद में

इसी क्रम में मोख घाटी में मोक्ष नदी के उफान पर आने से कारण अब वहां के कई आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं। खतरे के चलते प्रभावित क्षेत्रों में तहसील और आपदा टीमें राहत, बचाव कार्य में जुट गई हैं। अभी भी क्षेत्र में बारिश हो रही है। चमोली जिले में रविवार की रात से जारी यह बारिश सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे के बाद भी जारी है। रुद्रप्रयाग में घने बादल छाए हैं। यहां तेज बारिश के आसार हैं। केदारनाथ में भी हल्की बारिश हो रही है। नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से बादल छाए हैं। वहीं चुफलागाड़ और नंदाकिनी के उफान पर आने से घाट बाजार में तीन दुकानें बह गई हैं। घाट-बांजबगड़ मोटर मार्ग पर गरणी गांव में पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण दो वाहन और एक मकान मलबे में दब गया है।


नदी में बहते दिखे पशु

जिले के कर्णप्रयाग, गौचर, आदिबदरी, गैरसैंण, नारायणबगड़, थराली, देवाल सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार रात से शुरू हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। थराली के बज्वाड़ गांव में आवासीय मकानों मलबा घुसने से अफरा-तफरी मच गई। आलम यह है कि अलकनंदा नदी में जहां पशु बहते दिख रहे हैं , वहीं काफी खरेलू सामान भी नदी में बहता नजर आ रहा है । थराली, ग्वालदम और देवाल क्षेत्र में बारिश से गांवों में गदेरे उफान पर हैं। कर्णप्रयाग में अलकनंदा और पिंडर नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। 

सात जिलों में आज भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ जगहों पर तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। रविवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहे। पर्वतीय क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश होती रही। दून में भी कई जगह तेज, कहीं हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मौसम की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। समय-समय पर सरकार और संबंधित जिलों के अधिकारियों को सतर्क किया जा रहा है।

Todays Beets: